-सोशल मीडिया पर चलती रही प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें
बक्सर खबर। इंटर की परीक्षा बुधवार को प्रारंभ हो गई। प्रशासन ने अपने स्तर से कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सख्त इंतजाम किए थे। सूचना के अनुसार प्रशासनिक पदाधिकारी भी केन्द्रों का निरीक्षण करते देखे गए। स्वयं डीएम अमन समीर भी शहर के आस-पास केन्द्रों का निरीक्षण करने गए। जन संपर्क विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार डीएम ने केएनएस डिग्री कॉलेज इटाढ़ी, डीएवी पब्लिक स्कूल इटाढ़ी, जी डी मिश्रा इंस्टीट्यूट हायर स्टडी लालगंज, एमपी हाई स्कूल बक्सर एवं एमवी कॉलेज केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कहीं से नकल की सूचना नहीं मिली।
हालांकि प्रथम पाली में 119 एवं दूसरी पाली में 164 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। इसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष ने जारी की है। उनके अनुसार प्रथम पाली में कुल छात्रों की संख्या 6617 थी, लेकिन 6498 उपस्थित हुए और 119 अनुपस्थित रहे। निष्कासित छात्रों की संख्या शून्य रहीं। दूसरी पाली में कुल छात्रों की संख्या 13755 थी। उपस्थित छात्रों की संख्या 13591 व अनुपस्थित छात्रों की संख्या 164 रही। इस पाली में भी कोई निष्कासित नहीं किया गया।





























































































