खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सुनहरा अवसर बक्सर खबर। बक्सर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 5वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 27 और 28 दिसंबर को ऐतिहासिक किला मैदान में किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव मो. हलीम अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णय अध्यक्ष शहबाज अख्तर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका अंडर-12, 14, 16, 18, 20 के साथ-साथ पुरुष एवं महिला वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स की लगभग सभी प्रमुख स्पर्धाएं रखी गई हैं, जिनमें 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 10000 मीटर दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक, चक्का फेंक सहित अन्य इवेंट शामिल हैं।
प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के उत्कृष्ट खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट 2026 में भाग लेने के लिए चयनित होंगे। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आयोजित की जाएगी। सचिव मो. हलीम अंसारी ने बताया कि बिहार ओलिंपिक संघ के तत्वावधान में जनवरी में आयोजित होने वाली प्रथम ओलिंपिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर आयोजक चेयरमैन राजा मिश्रा, सचिव मो. हलीम, सह सचिव कुमार रवि रंजन, चंदन कुमार साहनी, जिला ओलिंपिक संघ के सचिव मो. सलमान खान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।






























































































