बक्सर खबरः होली की रात चोरों ने तांडव मचाया। दो अलग- अलग जगहों से कई वाहनों को निशाना बनाया। सूत्रों के अनुसार स्टेशन रोड निवासी व्यवसायी प्रमोद कुमार मिश्र के दरवाजे पर खड़ी चार टैक्टरों की बैट्री की चोर ले भागे। व्यवसायी को इसकी जानकारी सुबह में मिली। वही दूसरी तरफ नगर के शिवपुरी मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले शैलेश दूबे की पल्सर बाइक के दोनों पहिए चोर खोल ले गए। प्रमोद मिश्र तथा शैलेश दूबे द्वारा इस संबंध में डुमरांव थाने में अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
































































































