बक्सर खबर : सोमवार को इदुलनबी के कारण सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। इस बीच न्यायालय में भी अवकाश की घोषणा हो गयी है। जिला जज के स्तर से कर्मियों के बीच इसकी सूचना प्रसारित कर दी गयी है। न्यायालय के सूत्रों ने बताया कि पहले यह अवकाश मंगलवार अर्थात तेरह दिसम्बर को था। इस बीच राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। सूचना यह भी मिल रही है कि तेरह दिसम्बर को भी न्यायालय में नो वर्क की संभावना है। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव के अधिवक्ता का स्वर्गवास हो गया है। इस वजह से शोक के बाद मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में नो वर्क की संभावना है। क्योंकि अधिवक्ताओं के बीच ऐसी परंपरा रही है।
खुले रहेंगे बैंक
बक्सर : सोमवार को बैंक खुले रहेंगे। क्योंकि राज्य सरकार का आदेश बैंकों पर लागू नहीं होगा। इससे पहले बक्सर खबर ने भी सोमवार को बैंक बंद रखने की खबर प्रकाशित की थी। लेकिन, स्थानीय स्तर पर बैंक अधिकारियों ने सूचना दी। हमें इस तरह का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। रविवार की दोपहर खबर लिखे जाने से पहले जिले के एलडीएम जयंत चर्कवर्ती व एसबीआई शाखा बक्सर के मुख्य प्रबंधक से संपर्क किया गया। इन दोनों लोगों ने कहा मीडिया में ऐसी खबरें आयी हैं। बैंक की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है। अत: सोमवार को जिले के सभी बैंक खुले रहेंगे।


































































































