बक्सर खबरः प्रधानमंत्री मोदी का हर घर धुआं मुक्त सपनों की उड़ान को पुरा करने लगा है सर्वजीत ग्रामीण एचपी गैस एजंेसी डुमरी। पिछले एक सालों प्रति सप्ताह नये गांव व नया घर में उज्जवला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन सर्वजीत एचपी डुमरी की टीम निरंतर अपने प्रयासों से पहुंचा रही है। इसी क्रम सोमवार डीएसएसवी काॅलेज सिमरी के प्रांगण में 150 बीपीएल कार्डधारियों महिलाओं के बीच बांटा गया।
इस मौके पर सर्वजीत एचपी के संचाल प्रेमसागर कुमार ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है। मोदी जी के उस सपनों को पुरा करना कि हर घर धुआं मुक्त मां-बहन स्वस्थ हो को पुरा करना। इस योजना के तहत आज तक हमारे एजेंसी ने कुल 4,600 परिवारों में मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे है। साथ ही उन्होनें कहा कि जिन गरीब परिवार का नाम पीएचएच लिस्ट में नही है। उनको भी जल्द ही उज्जवला योजना प्लस के तहत कनेक्शन दिया जायेगा। इस मौके मुखिया प्रतिनिधी बलिराम राय, शिवकुमार राय, पारस राय, कपिलदेव राय मौजूद थे।





































































































