बक्सर खबरः शहर में दिन दहाड़े आभूषण व्यवसायी से लूट का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार दोपहर नगर थाने क्षेत्र के मुसाफिरगंज इलाके में घटी। जहां स्वर्ण व्यवसायी मुरली मनोहर वर्मा अपनी दुकान मनपसंद मंगलम् ज्वेलर्स में बैठे थे। तभी तीन कि संख्या में अपराधी ग्राहक बन कर आए। आभूषण दिखाने को कहा। मुरली आभूषण दिखाने लगे। तभी दो अपराधी आभूषण लेकर भाग निकले वही एक को शोर-शराबे के बीच लोगों ने पकड़ लिया।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया आरोपी को थाने लाए। जिसके बाद पता चला कि दोनों के बीच आपसी लेन-देन का विवाद था। थाने आकर दुकान दार ने लिखित दिया कि हमारे बीच लेने देन का मामला था। हम एफआईआर नही करना चाहते है। जिसके बाद आरोपी को छोड़ दिया। दुकानदार ने फर्जी लूट की कहानी बनाई थी।





























































































