बक्सर खबर : परमहंस ज्ञानी संत अडग़ड़ानंद जी का डुमरांव में आगमन हो रहा है। 12 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे वे यहां पहुंच रहे हैं। शहर के सफाखाना रोड के पास स्थित कार्यक्रम स्थल पर वे भक्तों को दर्शन देंगे। यथार्थ गीता के नाम से टिका लिख अध्यात्म जगत में अपनी पहचान बनाने वाले अडग़ड़ा नंद जी की यह तीसरी डुमरांव यात्रा है।
उनके स्वागत के लिए स्थानीय स्तर पर धर्मानुरागियों की टोली ने रविवार को बैठक की। सभी के बीच जिम्मेवारियों का बटवारा किया गया। इस दौरान पोखराज गोस्वामी, अनंत भारती, डा. मनीष कुमार, डा. चन्द्रशेखर, राजेश तिवारी, कमलदेव पठक, राजू पेंटर, संतोष कुमार, इन्द्रजीत पांडेय, जवाहर प्रसाद, विनोद कुमार, श्रीभगवान, मनोज भगत, पप्पु गुप्ता, रामबचन सिंह, रमेश, गणेश, शिव नरायण सिंह आदि उपस्थित रहे।
































































































