बक्सर खबर : बढ़ते अपराध के खिलाफ सोमवार को एनडीए के घटक दल प्रखंड स्तर पर उतर गए। सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया गया। राजद के बाहुबली नेता सहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने के बाद गरमायी राजनीति में पूरा प्रदेश जल रहा है। न जाने कितने परिवारों को बर्बाद कर चुके दागदार छवि वाले लोग अगर जेल से बाहर आएंगे। तो आम आदमी में इंसाफ के प्रति असंतोष पैदा होगा। इसकी वकालत करते हुए वक्ताओं ने राज्य सरकार को घेरने का प्रयास किया। धरने के दौरान उडी में हुए आतंकी हमले की धमक भी रही। वक्ताओं ने कहा दुश्मन चाहे देश के हों अथवा प्रदेश के। इन सभी को सबक सीखाने का वक्त आ गया है। बक्सर के धरने में लोजपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह, भाजपा नेता ओमप्रकाश भुवन, सचिता नंद भगत, विनोद सिंह, हीरामन पासवान, सुशील राय आदि दिखे। वहीं सिमरी प्रखंड के धरने में भाजपा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, मनोज केशरी, निर्मल कुशवाहा आदि नजर आए।






























































































