बक्सर खबर : कार्यपालक सहायकों ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। उनकी मांग है कि सेवा स्थायी हो। साठ साल के लिए उन्हें नौकरी की सुरक्षा मिले। वेतन को बढ़ाकर कम से कम बीस हजार किया जाए। पिछले हड़ताल की अवधि का वेतन उन्हें मिले साथ ही उनके विरुद्ध हुई कार्रवाई को भी समाप्त किया जाए। अपने लोकहित की बात उठाते हुए कार्यपालक सहायकों की जिला इकाई के धरने को कई कर्मचारी संगठनों ने भी जायज ठहराया। धरने की ध्यक्षता दीनानाथ सिंह ने की। मौके पर रविशंकर, इशरार, धनजी, राजेश, अमित, आनंद, विनीत आदि ने हिस्सा लिया।
































































































