डाक्टर को मिली धमकी, पुलिस हलकान

0
2129

बक्सर खबर : ब्रह्मपुर प्रखंड के सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक को किसी ने धमकी दी है। मारे डर के डाक्टर अस्पताल से बाहर नहीं निकल रहे। उन्होंने मदद के लिए ब्रह्मपुर पुलिस को फोन किया। जब पुलिस पहुंची तो डाक्टर राजेश कुमार गुप्ता ने कहा। मुझे डर है मेरी हत्या कर दी जाएगी। सरकारी नम्बर पर किसी ने सात-आठ बार फोन किया। हर बार धमकी दी। मुझे डर है मेरे उपर हमला किया जा सकता है।

पुलिस ने उनकी शिकायत लिख ली। वहीं सूत्रों का कहना है डाक्टर को धमकी देने वाला कोई और नहीं। अस्पताल का ही कोई कर्मचारी है। जिसे डाक्टर फसाना चाहते हैं। वैसे डाक्टर की शिकायत के अनुसार उनके सरकारी नंबर पर 8567011946 से फोन आया था। पुलिस यह जांच कर रही है। नंबर किसका है और इसका लोकेशन क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here