बक्सर खबरः परिवारिक कलह से परेशान एक अधेड़ ने आत्म हत्या कर ली। घटना शुक्रवार की देर शाम दानापुर मुगलसराय रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास की है। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार एक लगभग साठ वर्षीय अधेड़ प्लेटफार्म पर टहल रहा था। तभी अचानक नन स्टाॅप ट्रेन गुजरने लगी। वह अधेड़ चलती गाड़ी के आगे कुद आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना स्थानीय स्टेशन प्रबंधन द्वारा बक्सर जीआरपी को दो गई। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जीआरपी थाना प्रभारी अली अकबर खान ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक संभवतः आत्महत्या की नियत से ही ट्रेन के सामने कूद गया जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक रघुनाथपुर से पश्चिम अपलाइन में पोल संख्या 629/9,629/10 के बीच कूद गया। मृतक की पहचान ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी शिवनाथ यादव क रूप में हुई है। परिजन शनिवार को शव को लेकर गए। घटना का कारण बताने में अनभिज्ञता जतायी।































































































