छात्रों को अनुशासित जीवन जीने व एकता का संदेश देता हैः एनसीसी

0
580

बक्सर खबरः 30 बिहार बटालियन बीए एनसीसी बक्सर की नयी एनसीसी कैडेटों की (2017-19) भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केन्द्र प्लस टू राजहाई स्कूल प्रांगण में की गई। पीआई स्टाफ एके मिश्रा, अमरेन्द्र शर्मा, पवन कुमार लिम्बू एवं आई शिवानी के द्वारा की गई। जिसमें बच्चों की शारीरिक जांच पड़ताल, दौड़ एवं लिखित परीक्षा ली गई। एनसीसी शिक्षक द्वय संजय रंजन सिन्हा व अभ्यानंद प्रजापति ने नामांकन के लाभ को बताते हुए कहां कि जीवन में इसकी उपयोगिता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि छात्रों को’एकता और अनुशासन जीवन जीने व एकता के साथ रहने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। जिन बच्चों के पास एनसीसी का ’सी’ प्रमाण-पत्र होता है उन्हें आर्मी की लिखित परीक्षा नहीं देनी होती है।

साथ ही साथ एनसीसी ’सी’ प्रमाण-पत्र योग्यताधारी बच्चों के लिए अलग से उच्च अधिकारी बनने के लिए भर्ती निकाली जाती है। जिनमें उन्हें केवल साक्षात्कार के आधार पर ही नौकरी दी जाती है। कालेजांें एं विश्वविद्यालयों में नामांकन के समय भी एनसीसी ’बी’ ’सी’ प्रमाण-पत्र की उपयोगिता है। जिनमें उन्हें 3 से 5 अंक की छूट दी जाती है। भर्ती में मुख्य रूप से सहयोग विद्यालय प्रधानाध्यापक राज रौष्ैान प्रसाद का रहा। जिनकी उपस्थिति व कुषल नेतृत्व में भर्ती का सफल संचालन हो सका। अन्य शिक्षकों में विजय नारायण सिंह, केबी प्रसाद, इंद्रदेव सिंह, राजेष कुमार गुप्ता, परमजीत राय, अभिमन्यु प्रताप सिंह, उमेष कुमार ओझा व सिनियर कैडेटों में मुख्य रूप से आशीष कुमार, आदर्ष कुमार तिवारी का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here