बक्सर खबर : जिले का एक और जवान शहीद हो गया है। राजपुर थाना के सोनपा गांव का रहने वाले उदय नारायण की शहादत नक्सली हमले में हुयी है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में हुए हमले के वे शिकार हो गए। वे सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान थे। उनका शव संभवत गांव नहीं लाया जाएगा। क्योंकि उनका परिवार कैमुर जिला के मोहनियां में रहता है। शहीद का शव वहीं ले जाया जाएगा। जिला पुलिस को भी शहीद के शव के आगमन की सूचना नहीं मिली है। ग्रमीणों ने बताया कि उनके पिता का नाम दिनानाथ सिंह हैं।






























































































