बक्सर खबर : केन्द्रीय जेल में रविवार की तड़के सुबह जिला प्रशासन ने छापा मारा। सदर एसडीओ गौतम कुमार व जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में कोई महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिली। प्रशासनिक अधिकारी दलबल के साथ तडके सुबह जेल में दाखिल हुए। सभी वार्डों की सघन तलाशी हुई। लेकिन कहीं से कुछ हाथ नहीं लगा। सूचना है कि एक जगह से टूटा हुआ खराब मोबाइल चार्जर मिला है। जो उपयोग के लायक नहीं है।
जिसके कारण पुलिस उसपर केश दर्ज करेगी या नहीं कहना मुश्किल है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया यह कार्रवाई रुटीन वर्क के तहत है। छापामार दल में डीएसपी शैशव यादव, नगर कोतवाल एवं सदर अनुमंडल के कई थानों की टीम शामिल थी। मामले की पुष्टि सदर एसडीओ गौतम कुमार ने की।

































































































