बक्सर खबर : शहर में व्याप्त अराजकता हो या शिक्षण संस्थानों में व्याप्त अव्यवस्था। इसके खिलाफ आंदोलन की आवाज शहर में सुनाई देने लगी है। मजे हुए छा़त्र नेता नीरज श्रीवास्तव ने इसकी शुरुआत की है। उन्होंने आंदोलन संगठन बनाकर शहर में अपनी उपस्थिति को जोरदार तरीके से उठाया है। शनिवार को नगर के एमवी कालेज में एक सभा की गयी। जिसे -एक कदम महाविद्यालय की ओर, नाम दिया गया। इसका नेतृत्व विद्यालय के संयोजक मनु भारद्वाज ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर मौजुद नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि आज कालेज की जो दुर्दशा है। इसके लिए मुख्य जिम्मेवार यहां के स्थानीय छात्र नेता हैं। अगर प्रबंधन ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया तो आंदोलन और तेज होगा। इस मौके पर संदीप ठाकुर, प्रभाकर मिश्रा, पंकज दुबे, रवि राय, प्रवीर रंजन, कमलेश सिंह, अखिलेश पांडेय, आदित्य पांडेय, बालाजी चौबे आदि उपस्थित रहे।































































































