बक्सर खबरः एसओई कामर्स क्लासेज डुमरांव के द्वारा 11वीं के छात्र-छात्राओं के स्वागत समारोह रखा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन के निर्देशक डा. अभिषेक कुमार किया। जबकि संचालन दिपक कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। निर्देशक डा. अभिषेक कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो सालों से हमारी मेहनत और छात्रों के लगन से कोंिचंग का परिणाम 100 फिसदी आ रहा है।
इन दो सालों में हमारे कोंिचंग के बच्चों ने जिले ही नही विहार में भी अपना परचम लहराया है। उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है कि आपलोग भी उनसे दो कदम बेहतर करेगें। यही मेरी आप सब के लिए मंगलकामना है। इस मौके पर मोहित, अकाश, परवेज, अजय, अनायतुल्लाह, रीमा सिंह सहित कई छात्र व छात्रा मौजूद रहे।































































































