बक्सर खबर : वरिय अधिवक्ता व सरकारी पीपी रहे नंदगोपाल प्रसाद को अगले तीन साल के लिए पुन: सरकारी अधिवक्ता नियुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के स्तर से होनी वाली इस नियुक्ति प्रक्रिया में एक बार पुन: उनके उपर सरकार ने अपना विश्वास जताया है। वैसे जानकारों की माने तो नंदगोपाल मुख्यमंत्री के पुराने मित्रों में से हैं। इस लिए उनकी नियुक्ति इस पद पर पूर्व की भाती तय थी। बातचीत के क्रम में बक्सर खबर से उन्होंने इसकी पुष्टि की। उनके मित्रों और साथी अधिवक्ताओं ने इसके लिए शुभकामना दी है।






























































































