बक्सर खबरः प्रलयंकारी बाढ़ की पूर्व की तैयारी में प्रशासन पुरी तरह फेल हुई है। तैयारी का मतलब सिर्फ अखबारों में सुर्खियां बनना नही। पिछले दो माह से जिला प्रशासन और राज्य सरकार तैयारी को लेकर हवौ बनाये हुयी थी। परन्तु मुसीबत का समय आया तो तैयारी की हवा निकल गयी। रोज डीएम साहब और उनके कई अधिकारी दौरा कर रहे है। परन्तु आलम यह है कि कई जगह नाव अभी तक नही पहुंची। अगर पहुंची भी है तो उसमें छेद से भरा हुआ है। राहत समाग्री सिर्फ दिखावा है। ऊॅट के मुंह में जीरा का काम कर रहा है। राहत शिविर बनाये गये है। लेकिन उसमें कोई शरणरार्थी नही पहुंच रहे है। क्योंकि 2.5 -3.00 किमी दुर है जाये तो जाये कैसे। यह उक्त बातें भाजपा नेता युवराज चंद्रविजय सिंह एवं महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने बड़ा बाग स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही । उन्होनें राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार मामले की गंभीरता को समझते हुवे आलाधिकारियों को निर्देशित करें कि खाने पीने से लेकर दवाई तक की उपलब्धता पूरी तरह से पीड़ितों तक पहुँच सके। मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था के साथ उन्हें रखने की भी ठोस ब्यवस्था करें। बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता का टोटा है सिर्फ नेताओं के द्वारा बाढ़ को देखना मनोरंजन करने के जैसा है किसी जानप्रतिनिधि ने मदद हेतु हाँथ अभी तक नहीं बढ़ाया सिर्फ कोरा आस्वासन ही दिया है।































































































