बक्सर खबर : नीट व एसएससी (एमटीएस) की परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ आल इंडिया स्टूडेन्टस फेडरेशन ने मंगलवार को शहर में प्रदर्शन किया। राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शहर के ज्योति चौक पर ए आई एस एफ के सदस्यों ने नारे बाजी की। जिलाध्यक्ष सरिता कुमार ने कहा केन्द्र की सरकार ने शिक्षा के स्तर को गिरा दिया है।
सह सचिव पृथ्वी कुमार ने कहा सरकार ने शिक्षा के बजट को कम किया। अब घोटाले भी रोकने में सफल नहीं है। इसमें शामिल युवाओं ने इसके विरुद्ध आवाज उठाई। प्रदर्शन में जिला सचिव विमल कुमार सिंह, प्रभात कुमार, क्षितिज केशरी, दीपक कुमार, चंदन कुमार, आदित्य, अंकित, उमेश, किशन, कौशल कुमार अरुण पांडेय, ऋषिकेश व अमन वर्मा आदि ने हिस्सा लिया।
































































































