बक्सर खबर (11जून): रामजान का पाक महिना शुरु हो चुका है। शुक्रवार को पहला जुम्मा था, शहर के सभी ईदगाहों में 10 जून को लोगों ने नमाज पढ़ी। जिले भर में हर जगह खुदा के बंदो ने उन्हें अकिदत के साथ याद किया। एक माह तक चलने वाले इस पाक महिने में बड़ों के साथ छोटे भी रोजा रख रहे हैं। शहर के पीपी रोड में रहने वाले सरवर अंसारी के पुत्र इसान अंसारी व उनके भतिजे समीर अंसारी व आदिल अंसारी ने यह कठिन व्रत रखा है। इन सभी की उम्र दस से ग्यारह वर्ष के लगभग है। अपने बड़ों से संस्कार सीख रहे बच्चों में इसको लेकर काफी उमंग है।



























































































