बक्सर खबर : चौगाई प्रखंड के नचाप पंचायत मुखिया वीर सिंह ने गुरुवार को पद और गोपनियता की शपथ ली। सासाराम न्यायालय से अनुमति लेकर चौगाई प्रखंड कार्यालय पहुंचे मुखिया के समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। दलबल के साथ तैयार थे। पहले फूल माला से उनका स्वागत हुआ। जब बाहर आए तो अबीर-गुलाल के साथ परिजनों, दोस्तो व समर्थकों ने नारेबाजी की। कुछ दूर तक उनका जुलूस भी चला। सबकुछ तय योजना के अनुसार हुआ। सिंगर गोलू गोसाई एवं उनके भाई ने बक्सर खबर को फोन कर इसकी सूचना दी। पाठकों को याद होगा कि पिछले दिनों शपथ ग्रहण के दौरान मुरार थाने की पुलिस ने सासाराम कोर्ट द्वारा जारी वारंट के आलोक में गिरफ्तार कर लिया था। शपथ ग्रहण के बाद पुलिस हिरासत में वे पुन: सासाराम जेल वापस लौट गए।
































































































