बक्सर खबर : राजद नेता तेज प्रताप यादव द्वारा स्व पोषित धर्म निरपेक्ष सेवक संघ की नई इकाई गठित हुई है। डीएसएस के नाम से बिहार में बने संगठन के नए प्रदेश अध्यक्ष वैभव कुमार यादव उर्फ पीयुष मनोनित किए गए हैं। जो बक्सर जिले के ग्राम सिंसौधा, थाना धनसोई के निवासी हैं। इससे पूर्व वैभव डीएसएस के बक्सर इकाई के जिलाध्यक्ष थे। लेकिन उनकी बेहतर सोच और जिम्मेवारी के प्रति लगन को देखते हुए यह नई जिम्मेवारी स्वयं संगठन के संरक्षक तेज प्रताप यादव ने सौंपी है। इसकी सूचना देते हुए राजद के सादाब आलम ने बक्सर खबर को बताया कि वैभव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दीपक यादव छात्र राजद अध्यक्ष, मोहित यादव, अजय कुशवाहा, जितेन्द्र चौधरी, विशाल यादव ने उन्हें बधाई दी है।



































































































Well done