ददन पहलवान मामले में जमानत खारिज

0
3222

बक्सर खबरः आरोप गठन को लेकर चल रहे ददन यादव विधायक के मामले में न्यायालय ने विधायक के शागिर्द रामा शंकर यादव को मामले में अनुपस्थित रहने के कारण उनका बंध पत्र खण्डित कर दिया है। राजद नेता रामजी यादव के साथ चर्चित मारपीट का मामला ददन यादव के लिये गले का फांस बन गया है। सुप्रीम कोर्ट तक जाने के बाबजूद उन्हें राहत नहीं मिली है। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम के अदालत में आज सुनवाई के दौरान विधायक के शागिर्द रामा जो कांड के आरोपी भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here