बक्सर खबर : पुलिस कप्तान की मासिक अपराध समीक्षा बैठक डुमरांव के थानाध्यक्ष के लिए अच्छी नहीं रही। लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान पांच माह पहले डुमरांव में मुर्गा व्यवसायी की हुई हत्या का मामला उठा। एसपी ने पूछा क्या प्रगति है। जबाव वही पुराना। मामला अभी अनुसंधान रत है। इतना सुनने के बाद कप्तान ने उनको जमकर फटकार लगायी। क्योंकि मुर्गा व्यवसायी हत्या कांड में पूरे की जिले की पुलिस पर सवाल उठ चुके हैं। पिछले दिनों स्थानीय सांसद से लेकर डुमरांव के नागरिक तक सड़क पर आ गए थे। इससे नाराज एसपी ने उन्हें जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा। बैठक में सभी थानाध्यक्षों को बकरीद व दशहरा पर्व के लिए टास्क दिए गए। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता से जुड़ी रिपोर्ट भी तबल की गयी। जल्द से जल्द सभी थानाध्यक्ष शांति समिति की बैठक कर अपना-अपना होमवर्क कर लें।





























































































