बक्सर खबर : रामरेखा घाट के व्यस्त मार्ग में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। राजकिय पुस्तकालय के ठिक सामने स्थित भवन का छज्जा गिर गया। दोपहर के वक्त हुए हादसे में उसके नीचे बैठकर पूजा सामग्री बेचने वाली कम्फुला देवी पित स्व. हरीवंश गुप्ता घायल हो गई। उसकी चोटे हल्की हैं। क्योंकि वह भवन की सीढिय़ों पर थी। पच्चीस फुट उपर से गिरा छज्जे का भाग सड़क पर जाकर गिरा। संयोग था।
दोपहर का वक्त होने के कारण वहां भीड़-भाड़ नहीं थी। अगर किसी और समय में अथवा मेले के वक्त हादसा होता। तो स्थिति बहुत भयावह होती। जिस कमरे का हिस्सा टूटा है। वहां विद्यालय भी चलता है। संयोग है कि विद्यालय भी गर्मी की छुट्टी में बंद है। इस भवन के केयर टेकर ने कहा जिन लोगों को यह भवन किराए पर दिया गया है। वे इसे खाली नहीं कर रहे। इस लिए इसकी मरम्मत कराना संभव नहीं हो रहा।

































































































