बक्सर खबर: शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने एक को पकड़ा। गिरफ्तारी शनिवार शाम 7ः30 बजे चुरामनपुर से हुई। प्रत्यक्षदर्शीयों से मिली जानकारी के अनुसार बरमेश्वर यादव को पुलिस गश्ती दल ने शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा। जिसके बाद थाने ले गई। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि शराब का बड़ा परचुनिया व्यवसायी है।
इसकी पुलिस से सेटिंग रहती है। कई बार गांव वालों के सामने पकड़ा गया है। परन्तु सेटिंग के कारण सुबह होने से पहले ही छुट कर घर आ जाता है। इसबार देखते है नए कप्तान में छुटना है अंदर जाता है। अद्यौगिक थानाध्यक्ष ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है। मैं डाक्टर के पास हुं थाने पहुंचने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।

































































































