बक्सर खबर : बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर कृतपुरा गांव के पास सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी है। यह दुर्घटना मंगलवार की देर शाम हुई। किसी ट्रक वाले ने इस अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद रात के वक्त ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मुफस्सिल थाने के अनुसार अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है। उस व्यक्ति के कपड़ों का हुलिया यह है कि उसने काले रंग का ट्राउजर पहन रखा है। जिसपर लाल लाइनिंग बनी हुई है। स्वेटर का रंग गहरा निला जैसा है। दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में अंगुठी पहन रखी है। उम्र लगभग 55 साल के आस-पास है। ट्रक से कुचल जाने के कारण चेहरा पहचान में नहीं आ रहा। पुलिस इसी अाधार पर पहचान के प्रयास में जुटी है।































































































