बक्सर खबर : नगर से लगे पांड़ेयपट्टी इलाके में चोरों ने शुक्रवार की रात बड़ा हाथ मारा। भरत सिंह यादव के यहां से तीन भैंस व दो गायें चोर रात मेंं ले भागे। मवेशी पालक की मानें तो यह चोरी लगभग दो लाख रुपये से अधिक की है। किसी एक परिवार के पास से इतने मवेशियों को चोरी होना अपने आप में बड़ी घटना है। इसकी प्राथमिकी शनिवार को मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी गयी।






























































































