-भगत सिंह पार्क में दूसरे दिन भी जारी है प्रदर्शन
बक्सर खबर। सेना बहाली के नए नियम अग्निवीर का राजनीतिक विरोध शुरू हो गया है। सोमवार से ही यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज उपाध्याय उपवास पर बैठ गए हैं। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा अनशन अनिश्चित काल तक चलेगा। सरकार को हमारी मांगे माननी होंगी। युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। प्रदर्शन के दौरान उनके साथ मौके पर लोकसभा यूथ अध्यक्ष सत्येन्द्र ओझा, त्रिलोकी मिश्र, डा उमाशंकर पांडेय, रामजी उपाध्याय, आशीष उपाध्याय, कमलेश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।





























































































