-घर के बाहर काम करने के दौरान हुई दुर्घटना
बक्सर खबर। घर के बाहर चापाकल दुरुस्त कर रहे युवक को करंट लग गया। इस वजह से वह मूर्छित होकर गिर पड़ा। परिजनों ने देखा तो उसे अस्पताल ले गए। लेकिन, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यह दुखद घटना बासुदेवा थाना के कुलमनपुर गांव की है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार शनिवार की दोपहर बाद विकास कुमार (20वर्ष) पिता कामेश्वर सिंह कुछ काम निपटा रहा था। लगातार बारिश से चारो तरफ नमी थी। न जाने किस तरह उसे करंट लग गया।
वह बेहोश कर गिरा तो परिजन दौड़े आए। उसे अस्पताल ले गए। लेकिन, उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ इस बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे थे और कुछ युवक की। इस संबंध में पूछने पर बासुदेवा थाना के प्रभारी अनिल कुमार पासवान ने बताया। इस तरह की सूचना चौकीदार ने दी थी। लेकिन, परिजन करंट से झुलसे युवक को लेकर अस्पताल गए थे। इस वजह से उसकी पूरी जानकारी नहीं मिली पाई है। उनके द्वारा लिखित सूचना मिलने के उपरांत ही ज्ञात होगा। किस तरह युवक बिजली की चपेट में आया।
































































































