बक्सर खबर। अपने यहां विश्वकर्मा पूजा के दिन उत्सव का माहौल होता है। हर वह व्यक्ति अपने वाहन की पूजा करता है। जो उसका स्वामी है अर्थात उससे उसकी रोजी रोटी चलती है। सनातन धर्म की इस परंपरा का निर्वहन इस मंगलवार पूरे में किया गया। सबसे ज्यादा चहल-पहल और विशेष पूजा मोटर वाहन के कारोबार से जुड़े शोरूम और कारखानों हुई।
अहिरौली आयुर्वेद कालेज के पास स्थित वसुंधरा ऑटोमोबइल के वर्कशाप में इस मौके पर विधिवत पूजा अर्चना का कार्यक्रम हुआ। शोरूम के संचालक संतोष दुबे ने बताया कि हमारे अत्याधुनिक गराज में सभी मालिकान, कर्मी आस-पास के लोग जमा हुए। सभी ने देव शिल्पी की पूजा कर उनसे आशीर्वाद मांगा। जिससे सबका कल्याण हो। इस मौके पर शिवकुमार तिवारी, करिमन पांडेय, अरुण पांडेय, विशाल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।





























































































