आर्ट ऑफ लिविंग और मारवाड़ी महिला समिति के संयुक्त प्रयास से हुआ आयोजन बक्सर खबर। विश्व योग दिवस के खास मौके पर शनिवार को स्टेशन रोड स्थित वृंदावन वाटिका परिसर योगमय हो उठा। आर्ट ऑफ लिविंग और मारवाड़ी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस योग सत्र में महिलाओं की भागीदारी खास रही। ओम ध्वनि और शांति मंत्रों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रशिक्षित योग शिक्षक जितेंद्र पांडेय के निर्देशन में उपस्थित महिलाओं ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम समेत कई योगासनों का अभ्यास किया। योग सत्र के दौरान प्रतिभागियों को तन-मन की शुद्धि, सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति का अहसास हुआ।
पारंपरिक परिधानों में आई महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास किया और इसे अपनी दिनचर्या में अपनाने की बात कही। कुछ महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि नियमित योग से न सिर्फ उनका आत्मबल बढ़ा है, बल्कि मानसिक स्थिरता और शारीरिक स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है।कार्यक्रम के अंत में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाने की अपील की। साथ ही समाज में योग को और फैलाने के लिए लोगों से प्रेरित होकर आगे आने का आग्रह किया गया। इस सफल आयोजन में विनीत सर्राफ, नीरज मानसिंहका, किरण सर्राफ, करुणा कुमारी समेत कई स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।