-पुलिस ने कहा नहीं हो पाई है पहचान
बक्सर खबर। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविवार की दोपहर एनएच 319 पर महिला की मौत हो गई। दुर्घटना सोनवर्षा ओपी के कडसर के समीप हुई। उस वक्त दोपहर के एक बज रहे होंगे। अधेड़ महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया। लोगों ने इसकी सूचना सोनवर्षा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टीम ने मृतक का शिनाख्त कराने का प्रयास किया।
लेकिन, आस-पास के लोग उसे पहचान नहीं सके। पूछने पर ओपी प्रभारी निशा रानी ने मीडिया को बताया आस-पास के थानों को उनकी तस्वीर भेजी गई है। वाहन की चपेट में आने से उसका सिर फट गया और वह चल बसीं। देखकर ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव को जिला अस्पताल में अंत्य परीक्षण और सुरक्षित रखने के लिए भेजा गया है।



































































































