चालीस सीटों पर हो चुका है ऐलान; युवराज, माफिया और पूंजीपतियों की सरकार को बताया खतरा बक्सर खबर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी ने कमर कस ली है। सोमवार को शहर के बाईपास रोड स्थित एसएस मैरिज हॉल में पार्टी की एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने जोरदार बयान देते हुए कहा कि इस बार बिहार की राजनीति से युवराजों, माफियाओं और कारोबारियों की राजनीति को खत्म कर अपने दम पर सरकार बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर बिहार की चालीस विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है, जबकि अन्य सीटों पर बातचीत अंतिम चरण में है। जल्द ही बाकी सीटों की भी घोषणा की जाएगी।
जौहर आजाद ने कहा, “अब समय आ गया है कि जनता असली विकल्प को चुने। हम केवल राजनीति नहीं कर रहे, बदलाव की लड़ाई लड़ रहे हैं।” इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू कांत निराला ने की। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सूर्य नारायण राम, महिला विंग की जिलाध्यक्ष प्रेमा राज और उर्मिला देवी, व्यवस्थापक डॉ. दिनेश कुमार, जिला प्रवक्ता अकरम जी, प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार, मंतोष कुमार, संजीत विजय, समाजसेवी राजू कुमार समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।