-पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार कर रही है छापेमारी
बक्सर खबर। अहियापुर हत्याकांड में सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट जारी हो गया है। सोमवार को पुलिस के आग्रह पत्र पर न्यायालय ने इसका आदेश जारी कर दिया। पूछने पर एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हमारी कई टीमें लगातार काम कर रही हैं। लेकिन, फिलहाल सभी नामजद गांव छोड़कर फरार हैं।
उनके विरूद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है। क्या आरोपियों के आर्म्स लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे। इस बारे में पूछने पर एसपी ने कहा यह कार्य जिलाधिकारी के स्तर से होना है। इसका बेहतर जवाब वे लोग ही देंगे। हालांकि प्रशासन की कार्रवाई पर अभी भी तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। लेकिन, आने वाले दिनों में पता चलेगा। आरोपियों के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है।