25 जून से शुरू हुआ घर-घर सर्वे, एक अगस्त को जारी होगी ड्राफ्ट लिस्ट, अंतिम सूची 30 सितंबर को बक्सर खबर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जोर पकड़ चुका है। इस अभियान के तहत 25 जून से 26 जुलाई तक हर घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है। सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में इस विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने की। बैठक में सांसद, विधायकों के प्रतिनिधियों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिन मतदान केन्द्रों पर 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहां युक्तिकरण की प्रक्रिया होगी। यानी जरूरत पड़ने पर नए मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। हालांकि प्रशासन की प्राथमिकता है कि उसी स्कूल या मतदान केन्द्र परिसर में खाली जगह वाले अन्य केन्द्रों में मतदाताओं को समायोजित किया जाए, जिससे नया केन्द्र बनाने की जरूरत न पड़े। जानिए पुनरीक्षण कार्यक्रम की पूरी समय-सारिणी: घर-घर सर्वेक्षण: 25 जून से 26 जुलाई, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 1 अगस्त, दावे/आपत्तियों की अवधि: 1 अगस्त से 1 सितंबर, अंतिम मतदाता सूची जारी होगी: 30 सितंबर 2025, जिला प्रशासन द्वारा जारी सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर: 1950 जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अगर कोई त्रुटि या बदलाव चाहते हैं जैसे नाम, पता या अन्य जानकारी तो निर्धारित समय के भीतर दावा या आपत्ति जरूर दर्ज कराएं।