6 नवंबर को बदलाव पर करें मतदान, गांव में ही मिलेगी रोजगार की गारंटी: तथागत हर्षवर्धन 

0
68

बक्सर विधानसभा दर्जनों गांवों में जन सुराज प्रत्याशी का दौरा तेज                                                                 बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। अब प्रचार के लिए महज दो दिन बचे हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक चुके हैं। रविवार को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने भी बक्सर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने दल सागर, पतेलवा, बेलाऊर सहित शहर के कई इलाकों में घूमकर लोगों से जनसंपर्क किया। जगह-जगह छोटे-बड़े नुक्कड़ सभा और चौपाल लगाकर उन्होंने पार्टी के एजेंडे को जनता के सामने रखा।

तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि 14 नवंबर के बाद बिहार में व्यवस्था परिवर्तन हुआ तो किसी को रोजगार के लिए गुजरात या महाराष्ट्र नहीं जाना पड़ेगा। जन सुराज की सरकार बनते ही गांवों में ही 10 से 12 हजार रुपये मासिक रोजगार की व्यवस्था होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनने पर बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। निजी स्कूलों की फीस सरकार देगी और सरकारी स्कूलों को भी मजबूत बनाया जाएगा ताकि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मतदाताओं से अपील की, मौका आपके हाथ में है। 6 नवंबर को अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें। बक्सर से बदलाव की शुरुआत करें और पूरे बिहार में सुंदर व्यवस्था का राज स्थापित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here