‌‌वीडियो : छलावा है नगर परिषद का टॉल फ्री नंबर, सुने जनता की राय

0
395

सड़क पर बह रही नाली, हवा है नगर परिषद की छठ दिवाली
बक्सर खबर। नगर परिषद ने लोगों की शिकायत का समाधान करने के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया है। उस नंबर को मिलाने पर आपको ज्ञात होगा। वह सिर्फ दिखावा है। फोन चौबीस घंटे सेवा में ऐसा दावा किया गया था। लेकिन, सच क्या है, आप शहर के लोगों से उसका हाल सुनिए। और छठ की तैयारी कैसी चल रही है। यह रिपोर्ट आपको उसका सच बताएगी। देखें यह वीडियो : –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here