इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में गाया राष्ट्रभक्ति गीत बक्सर खबर। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में देशभक्ति से ओत-प्रोत माहौल देखने को मिला। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन कार्यक्रम उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे महाविद्यालय परिसर में हुआ। प्राचार्य प्रो. राम नरेश राय की अगुवाई में सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में वंदे मातरम् का गायन किया।
प्राचार्य डॉ.राम नरेश राय ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, यह भारत की आत्मा और हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में महाविद्यालय परिवार ने एक साथ मिलकर राष्ट्र की एकता और गौरव के प्रतीक इस गीत के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया और “वंदे मातरम्” के साथ कार्यक्रम का समापन किया।































































































