—–शहर और व्यापारियों की हर समस्या का होगा समाधान बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने के बाद और नव वर्ष के आगमन से पूर्व सोमवार की संध्या सदर विधायक आनंद मिश्र ने शहर के गोयल धर्मशाला में शहरी क्षेत्र के वैश्य समाज के व्यवसायियों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने एक-एक वैश्य भाई के पास जाकर अंगवस्त्र और माला पहनाकर उनका सम्मान किया। विधायक के इस आत्मीय व्यवहार को देखकर उपस्थित लोग भाव-विभोर हो गए और पूरे हाल में आनंद मिश्र जिंदाबाद के जयकारे गूंजने लगे। कार्यक्रम में वैश्य समाज के 500 से अधिक भाई-बहन मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पारंपरिक लिट्टी-भोज का सामूहिक आनंद लिया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक आनंद मिश्र ने कहा कि व्यापारी बेझिझक अपनी समस्याएं उन्हें बताएं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वे स्वयं लेते हैं और शहर की प्रमुख समस्याएं, जैसे खास महल की जमीन और जाम की समस्या, का समाधान प्राथमिकता के आधार पर जल्द किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवजी खेमका ने की। उन्होंने कहा कि आज पहली बार किसी विधायक को हमने इस तरह समाज के हर व्यक्ति के पास जाकर सम्मान करते देखा है। विधायक आनंद मिश्र का यह व्यवहार बताता है कि वे वास्तव में समाज और व्यापारियों के साथ खड़े हैं। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में बक्सर के व्यापारियों की समस्याएं जरूर दूर होंगी। मंच पर ओमप्रकाश वर्मा, कन्हैया पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केदार तिवारी, वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता रामस्वरूप अग्रवाल, महिला अध्यक्ष कंचन देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों का स्वागत शिवजी खेमका और संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से शाल और माला पहनाकर किया। कार्यक्रम में वैश्य समाज की सभी उपजातियों के अध्यक्ष भी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से अशोक सर्राफ, प्रदीप जायसवाल, गोपाल केशरी, दीपक अग्रवाल, लक्ष्मी साह, ओमप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में अनूप वर्मा, भोला केशरी, संजय चौधरी, गुप्तेश्वर केशरी, रघुनाथ जी, लक्ष्मण शर्मा, पप्पू जी, रमेश गुप्ता, अनूप गुप्ता, रामबाबू जायसवाल, मनोज पांडेय, ओमप्रकाश गुप्ता, अनिल जी सहित सैकड़ों व्यवसायी उपस्थित रहे।





























































































