– महज 1100 में खरीदने का मिल रहा मौका, स्कीम अप्रैल तक
बक्सर खबर। पहवा होंडा अप्रैल तक महाबचत ऑफर चला रहा है। इसमें दो एक्टीवा व साइन सौ सीसी पर 5100 सौ रुपये की विशेष छूट दी जा रही है। शोरूम के संचालक राजा पहवा के अनुसार 30 अप्रैल तक यह विशेष ऑफर प्रभावी होगा। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए नगर परिषद कार्यालय के समीप स्थित शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।
इस स्कीम के तहत वाहन की खरीद पर छूट के अलावा तीन साल की फ्री सर्विस वारंटी सुविधा का ऑफर भी है। हम अपने ग्राहकों को फाइनेंस के तहत महज 1100 रुपये में बाइक ले जाने का मौका दे रहे हैं। इन दो बाइक के अलावे भी होंडा की कई मोटर बाइक पर आपको कई तरह की स्कीम मिल सकती है। (विज्ञापन हित की खबर )