दो ट्रेलरों की जबरदस्त भिड़ंत, चाय-नाश्ते की दुकान में घुसी ट्रक 

0
488

खड़ी ट्रेलर को मारी टक्कर, दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग                                                 बक्सर खबर। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दल सागर टोल प्लाजा के समीप एनएच-922 पर बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रात करीब साढ़े दस बजे तेज रफ्तार से आ रही 18 चक्का ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी एक अन्य ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि खड़ी ट्रेलर हाईवे किनारे चाट में जा घुसी, जबकि टक्कर मारने वाली ट्रेलर (ट्रक)अनियंत्रित होकर कृष्णा चाय किराना दुकान के अंदर जा घुसी। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक हुई इस दुर्घटना से लोग दहशत में आ गए।

ट्रेलर के दुकान में घुस जाने से दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे दुकानदार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।‌ हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। दोनों ट्रेलरों के चालक समेत सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here