ट्रेन में छूटे दो लाख नकद से भरे बैग, रेल पुलिस ने सुरक्षित लौटाए

0
577

आरा स्टेशन पर यात्री की छूट गई थी ट्रेन, रेल मदद की सूचना पर आरपीएफ ने तत्परता से की कार्रवाई                       बक्सर खबर। सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से रेल मदद के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र मेल के एच वन कोच, बर्थ संख्या 13 पर यात्रा कर रहे एक यात्री का सामान छूट जाने की जानकारी मिली। सूचना के अनुसार उक्त यात्री आरा स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे, इसी दौरान गाड़ी खुल जाने से यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं सके और उनके दो ट्रॉली बैग एवं एक पिठू बैग कोच में ही छूट गए। सूचना मिलते ही बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी एवं जवानों ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी के पहुंचने पर कोच को अटेंड किया और बर्थ संख्या 13 से यात्री के दोनों ट्रॉली बैग तथा एक पिठू बैग को सुरक्षित उतार लिया। इसके बाद संबंधित यात्री को बैग उतारे जाने की सूचना दी गई।

यात्री की पहचान सब्बाज खान उम्र लगभग 66 वर्ष, पिता अहमद खान, निवासी फौजदारी पट्टी, गुरुद्वारा रोड, नागांव असम के रूप में हुई। यात्री आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचे और बताया कि दोनों ट्रॉली बैग में एक-एक लाख रुपये नकद के साथ कपड़े एवं दवाइयां रखी हैं। यात्री के समक्ष लॉक खुलवाकर जांच करने पर दोनों ट्रॉली बैग में 500 के नोटों की चार-चार गड्डियां, कुल दो लाख रुपये नकद तथा लगभग 30 हजार मूल्य का अन्य सामान पाया गया। सभी नगद राशि एवं सामान की पूरी जांच-पड़ताल के बाद यात्री को उनकी पूर्ण पहचान के उपरांत सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया। अपना कीमती सामान सुरक्षित मिलने पर यात्री ने आरपीएफ बक्सर की ईमानदारी और त्वरित कार्रवाई की खुले दिल से सराहना की। इस सराहनीय कार्य को निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सहायक उप निरीक्षक नंदलाल राम एवं आरक्षी बीके सिंह द्वारा अंजाम दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here