दो निर्दोष युवकों को पकड़ने पर भड़के ग्रामीण, पुलिस वैन को घेरकर की नारेबाजी

0
368

महिलाओं संग दुर्व्यवहार के आरोप, सड़क पर आगजनी कर जताया विरोध                                                    बक्सर खबर। धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव में सोमवार की देर शाम उस वक्त बवाल मच गया जब अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने मनमानी और दुर्व्यवहार के आरोप जड़ दिए। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। इसी आधार पर थाना की टीम ने छापेमारी की और एक युवक को दो टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने गांव के कई अन्य घरों में भी तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान, कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने तलाशी के नाम पर दुर्व्यवहार किया और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया।

हालात तब और बिगड़ गए जब लौटते वक्त पुलिस ने गांव के ही रहने वाले बीरबल चौधरी के दो पुत्रों को भी पकड़ कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया, जबकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था। इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने पहले पुलिस की वैन को घेरा और फिर जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर आगजनी कर दी। देखते ही देखते गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्रामवासियों का विरोध इतना तीव्र था कि पुलिस को अंततः निर्दोष युवकों को छोड़ना पड़ा। वहीं, पकड़ा गया युवक किसी दूसरे गांव का बताया जा रहा है, जिसे पुलिस अपने साथ थाना ले गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here