-पुलिस की पूछताछ जारी, पूरे नेटवर्क को नापने का प्रयास
बक्सर खबर। लाखों रुपये की ड्रग्स के साथ नया भोजपुर की पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बड़ी खेप बरामद की है। कहने को तो वजन 480 ग्राम है। लेकिन, इसका मूल्य 30 लाख रुपये से उपर आंका जा रहा है। इनकी गिरफ्तारी के बारे में फिलहाल पुलिस कुछ नहीं बता रही। लेकिन, वर्ष के अंत में हुई इस बड़ी बरामदगी ने तस्करों को झंकझोर दिया है। डुमरांव के इलाके में बड़े पैमाने पर सूखे नशे का धंधा फल रहा है।
सैकड़ों युवा नशीली दवाओं का सेवन कर रहे हैं। इस बिगड़ती आदत के कारण युवा बर्बाद हो रहे हैं। पुलिस की यह कार्रवाई एक बड़े रैकेट को बेनकाब कर सकती है। संभवत: पुलिस इसी वजह से इनके नाम पता का जिक्र नहीं कर रही। क्योंकि इनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है। पुख्ता जानकारी मिली तो कुछ और मादक पदार्थ के तस्कर दबोचे जाएंगे।






























































































