दो अलग-अलग कार्रवाई में अवैध हथियार बरामद, एक अपराधी गिरफ्तार

0
1438

फरार आरोपी की तलाश जारी, हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाला दबोचा गया                                         बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है। एक ओर जहां छापेमारी के दौरान एक घर से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए, वहीं दूसरी ओर हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले एक अपराधी को मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों की जानकारी सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। पहली कार्रवाई में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव निवासी ईश्वर चंद्र सिंह उर्फ झगरू यादव अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम ने रसेन गांव स्थित आरोपी के घर पर विधिवत छापेमारी की। तलाशी के दौरान घर से एक नाली राइफल, एक देशी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। हालांकि, छापेमारी के समय घर का मालिक मौके पर मौजूद नहीं था। बरामद हथियारों को जब्त कर राजपुर थाना लाया गया और इस संबंध में राजपुर थाना कांड संख्या 398/25 दर्ज कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

दूसरी घटना में 28 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि रूपपोखर से बारूपुर जाने वाले रास्ते के पास एक व्यक्ति हथियार लहराकर लोगों को डरा रहा है, जिससे इलाके में भय का माहौल है। सूचना मिलते ही गठित एसआईटी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो देशी कट्टा बरामद हुए, जिसमें एक कट्टा में एक जिंदा कारतूस भी था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम चंदन राजभर, पिता रामकिशोर राजभर, निवासी बारूपुर, थाना राजपुर बताया। उसने स्वीकार किया कि हथियार उसने अवैध रूप से रखा था और लोगों को डराने-धमकाने तथा इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए इस तरह की हरकत करता था। इस मामले में राजपुर थाना कांड संख्या 397/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, चंदन राजभर का आपराधिक इतिहास भी रहा है। प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने कहा कि जिले में अवैध हथियार रखने और अपराध फैलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी हाल में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here