-पुलिस ने कहा एक है किशोर, गाजीपुर से कनेक्शन
बक्सर खबर। चोरी की बाइक के साथ दो लोग सोमवार को गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में पता चला एक अव्यस्क है। इस वजह से उसे रिमांड होम भेजा गया है। दूसरे आरोपी को न्यायालय के समक्ष उपस्थित करने के उपरांत जेल भेज दिया गया। उसका नाम धर्मेन्द्र कुमार है। वह मुफस्सिल थाना के पांडे पट्टी इलाके का निवासी है। जबकि दूसरा आरोपी धनसोई थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसकी प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि एसआई सनोज कुमार सोमवार को पीपी रोड में पुरानी कचहरी के सामने वाहनों की जांच कर रहे थे।
तभी सफेद अपाची बाइक पर सवार दो युवक मुनिम चौक की तरफ जाते दिखे। पुलिस ने रोका तो वे भागने लगे। उन्हें रोक कर सख्ती से पूछताछ हुई तो ज्ञात हुआ। उनके पास कागजात नहीं है और जांच में बाइक चोरी की निकली। दोनों ने बताया नया बाजार में रहने वाले गाजीपुर के पहलवान ने यह बाइक उन्हें बेचने के लिए दी है। नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच की तो ज्ञात हुआ यह बाइक पांच जुलाई 2022 को चोरी हुई थी। जिसकी प्राथमिकी सैदपुर थाने में दर्ज है। पुलिस ने इसकी सूचना यूपी पुलिस को दी और आरोपियों को विधिसम्मत कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।