कमल सेवा केन्द्र ने अब तक लगाए 400 से ज्यादा पौधे, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश बक्सर खबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कमल सेवा केन्द्र की ओर से चल रहे वृक्षारोपण अभियान के चौथे दिन बुधवार को दलसागर स्थित शहीद रवीकांत बीएड कॉलेज के पास पौधारोपण किया गया। इस मौके पर पूर्व आईपीएस और भाजपा नेता आनंद मिश्र ने पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान स्वच्छ और हरित भारत के निर्माण में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। कमल सेवा केन्द्र की पहल की तारीफ की और कहा कि “हर नागरिक को चाहिए कि वह साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाए। यह न सिर्फ प्रकृति को संवारने का काम करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ हवा और सुरक्षित भविष्य देगा।”
कमल सेवा केन्द्र की ओर से अब तक 400 से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को आगे बढ़ाने और जिले को हरित व स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रेरणादायी कदम मानी जा रही है। इस अवसर पर कमल सेवा केन्द्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक कुमार सहित प्रशांत गौतम, विनय कुमार, अंशुमन मिश्रा, प्रदुम्न उपाध्याय, अर्पिता पांडेय, नीरज झा, विकास कुशवाहा, विकास मिश्रा, सुशील उपाध्याय, प्रवीन देवनाथ, जय प्रकाश गुप्ता, सत्यम मिश्रा, विकास भारद्वाज समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।