-वाहन मालिक की हालत गंभीर, उपचार के लिए रेफर
बक्सर खबर। एनएएच 922 पर शनिवार को दर्दनाक दुर्घटना हुई। तेज गति से जा रहा ट्रेलर सामने के ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार टक्कर थी कि ट्रक के आगे का केबिन पूरी तरह चपटा हो गया था। उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल स्थिति में बाहर निकाले गए। दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां चालक मोहित कन्नौजिया ग्राम जलालपुर, अंबेडकर नगर यूपी की मौत हो गई।
वाहन मालिक विपिन यादव को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना नया भोजपुर ओपी के चना गांव के समीप हुई। मौके पर नया भोजपुर ओपी की पुलिस थानाध्यक्ष मनीष कुमार के साथ पहुंची। वहां लगे जाम को समाप्त कर ट्रक से किनारे कराया गया। पूछने पर ज्ञात हुआ कि यह ट्रक बालू लेकर नासरीगंज से अंबेडकर नगर यूपी जा रहा था। तभी यह दुर्घटना हुई।