गुणवत्ता से समझौता नहीं और समय सीमा के भीतर सभी प्रोजेक्ट पूरा करने के निर्देश बक्सर खबर। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने रविवार को जिले में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोलंबर स्थित निर्माणाधीन विश्वामित्र बिहार बजट होटल तथा ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के फेज-2 कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में पर्यटन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाएं गुणवत्ता के साथ और तय समय सीमा के भीतर पूरी की जाएं। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पर्यटन विभाग को निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।
पर्यटन मंत्री कहा कि बक्सर धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण जिला है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए जिला के विभिन्न धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। इस क्रम में उन्होंने जिलाधिकारी साहिला के साथ विस्तृत विमर्श किया और निर्देश दिया कि जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास से संबंधित ठोस प्रस्ताव तैयार कर विभाग को समर्पित किया जाए, ताकि आने वाले समय में बक्सर को पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत पहचान मिल सके।





























































































